Solar eclipse 2020 is going to take place tomorrow, 21 June. This will be the ring. This eclipse is falling on the new moon of Ashada month, so this solar eclipse is considered very important in religious terms.Solar eclipse is an astronomical event. Solar eclipse occurs when the moon comes between the sun and the earth and the rays of the sun do not reach the earth, this situation is called solar eclipse.
21 जून को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह वलयकार होगा। यह ग्रहण आषाढ़ महीने की अमावस्या को पड़ रहा है इसलिए धार्मिक दृष्टि से यह सूर्य ग्रहण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है। सूर्य ग्रहण तब होता है जब जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है और सूर्य की किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुंच पातीं हैं तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं। जानें आपके शहर में सूर्य ग्रहण और सूतक लगने का सही समय।
#Solareclipse2020 #Suryagrahan2020 #21junegrahan